[t4b-ticker]

बड़ी खबर: प्रयागराज माघ मेला से 3km दूर सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, दो को बचाया

बड़ी खबर: प्रयागराज माघ मेला से 3km दूर सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, दो को बचाया

प्रयागराज। प्रयागराज में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश होकर तालाब में गिर गया। हादसा शहर के बीचों-बीच केपी कॉलेज के पीछे, माघ मेले से करीब 3 किलोमीटर दूर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान अचानक डगमगाने लगा और फिर तालाब में गिर गया। क्रैश से पहले एयरक्राफ्ट में सवार 2 लोग पैराशूट के जरिए कूद गए, जो तालाब में गिरकर दलदल में फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम और कुछ ही देर में सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया। हालांकि, जिस तालाब में विमान गिरा है, वहां चारों ओर घनी जलकुंभी होने के कारण एयरक्राफ्ट तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एयरक्राफ्ट में और कोई सवार था या नहीं।
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया कि हादसे के वक्त पास ही एक स्कूल में बच्चे प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे थे। अचानक आसमान में तेज लाल रंग दिखाई दिया और कुछ ही मिनटों बाद पैराशूट खुलते नजर आए। इसके बाद विमान तालाब में गिर गया। बाहर निकाले गए तीनों लोग सेना की वर्दी में थे। फिलहाल सेना और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp