[t4b-ticker]

सेना के जवान का ट्रेनिंग के समय हार्ट-अटैक से निधन, 5 दिन पहले छुट्टी से लौटे थे

सेना के जवान का ट्रेनिंग के समय हार्ट-अटैक से निधन, 5 दिन पहले छुट्टी से लौटे थे

श्रीगंगानगर। प्रमोशन के बाद ट्रेनिंग कर रहे सेना के जवान मनजीत सिंह (33) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे श्रीगंगानगर के रेडबग्गी गांव के रहने वाले थे। 5 दिन पहले ही वे छुट्‌टी से ड्यूटी पर लौटे थे।

जवान की पार्थिव देह गुरुवार को घर पहुंची तो पत्नी 2 साल के बेटे को गोद में लिए पति के शव को दुलारती रही। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

परिजनों के अनुसार- जवान की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी। हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ था। उनके बाद वे ट्रेनिंग करने शाहजहांपुर (यूपी) गए थे। 23 दिसंबर को उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जवान के दो बेटे हैं।

शहीद की भतीजी राजविंदर कौर ने बताया- चाचा दिसंबर में छुट्टियों में आए थे। 20 दिसंबर को सीधा ट्रेनिंग पर गए थे। इसके बाद अब ऐसे आए हैं। बोलते-बोलते राजविंदर रोने लगी।

वहीं जवान का 7 साल का बेटा नमनदीप भी यही बात दोहराता है। पीछे खड़ी राजविंदर उसे सहारा देती है।

राजविंदर कौर बताती है- चाचा 12 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। नायक (8 सिखलाई) के पद पर पोस्टेड थे।

परिजनों के अनुसार, जवान ने छुट्‌टी के समय घर आने पर चेस्ट में पेन होने की बात कही थी। उन्होंने इस बारे में अपनी मां करतारो बाई को बताया था। तब मां ने कहा था कि जांच करवा कर दवा लेनी चाहिए। जवान ने कहा था कि ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर ले लूंगा।

सूबेदार मेजर मान सिंह चौहान ( सैनिक कल्याण बोर्ड) ने बताया- जवान का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान से किया गया। इस दौरान रिटायर्ड हवलदार गुरदयाल सिंह (75) 8 सिखलाई रेजिमेंट सहित प्रशासनिक और सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp