
बीकानेर में आज रात से सेना भर्ती रैली, आज रात 11 बजे तीन हजार युवा लगाएंगे दौड़,यहां से मिलेगा प्रवेश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । देश की सेना में भर्ती होने के लिए पश्चिमी राजस्थान के पांच जिलों के सत्तर हजार से अधिक युवाओं की जंग रविवार रात 11 बजे से बीकानेर में शुरू हो जाएगी। पहले दिन करीब तीन हजार युवा दौड़ेंगे, जिसके लिए सैन्य अधिकारियों और जवानों ने तैयारी पूरी कर ली है। यहां स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के स्टेडियम को पूरी तरह छावनी का रूप दे दिया गया है, जहां जबर्दस्त सिक्योरिटी के बीच ये सिलसिलेवार रैली होगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के 330, श्रीगंगानगर के 924, सादूलशहर के 453, पदमपुर के 383, अनूपगढ़ के 622, श्रीविजयनगर के 396, रावला के 221 तथा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के 221 सहित कुल 3 हजार 558 युवाओं की भागीदारी रहेगी।
केंडिडेट्स को प्रवेश बीछवाल थाने के सामने एग्रीकल्चर कॉलेज के मुख्य द्वार से दिया जाएगा तथा निकासी स्टेडियम गेट से होगी। ये ध्यान रखना होगा कि एग्रीकल्चर कॉलेज और युनिवर्सिटी के मेन गेट में काफी दूरी है। किसी भी निजी वाहन को रैली मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


