बीकानेर में सेना भर्ती एक फरवरी से, छह जिलों से हजारों युवा होंगे शामिल, यहां होगा फिजिकल टेस्ट

बीकानेर में सेना भर्ती एक फरवरी से, छह जिलों से हजारों युवा होंगे शामिल, यहां होगा फिजिकल टेस्ट

बीकानेर। बीकानेर में एक फरवरी से नौ फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इस दौरान छह जिलों के हजारों अभ्यर्थियों के बीकानेर पहुंचने की संभावना है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने 1 से 9 फरवरी तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली सेना भर्ती रैली की पूर्व तैयारियों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि भर्ती कार्यालय झुंझुनूं की ओर से हो रही है। इस दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर सभी अधिकारियों को इससे जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस बल तैनाती के लिए दिए निर्देश

सेना भर्ती रैली के दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों की चरणबद्ध नियुक्ति करने, स्टेडियम के भीतर और बाहर पुलिस प्रबंधन करने, रेलवे प्लेटफॉर्म, रोडवेज बस स्टैण्ड, टैंपो स्टैण्ड व धर्मशाला में पुलिस बल तैनाती के लिए विभाग को सतर्क किया गया है। परीक्षा स्थल के भीतर व बाहर सफाई, चल शौचालय, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने और रैली स्थल के बाहर वाहनों के पार्किंग स्थल के चयन व पार्किंग व्यवस्था, रैली समाप्ति के बाद सफाई व्यवस्था सहित अन्य कामों के लिए निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था, रैली स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पेयजल आदि के लिए नगर विकास न्यास को, बेरिकेडिंग, भर्ती रैली ट्रैक दुरुस्त करने, बिजली सप्लाई लाइन के इंस्पेक्शन एवं सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, भोजन व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी, रैली समाप्ति के बाद वाहनों की व्यवस्था सहित अन्य कामों के लिए परिवहन विभाग, रैली स्थल पर एम्बुलेंस एवं चिकित्सा टीमों की तैनाती के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है।

रैली के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा रहे हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मजिस्ट्रेट नियुक्त करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक आईटी, जिला खेल अधिकारी और विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |