आर्मी में अफसर की वैकेंसी निकली, सैलेरी 2,50,000 मिलेगी, आज आवेदन की अंतिम तिथि - Khulasa Online आर्मी में अफसर की वैकेंसी निकली, सैलेरी 2,50,000 मिलेगी, आज आवेदन की अंतिम तिथि - Khulasa Online

आर्मी में अफसर की वैकेंसी निकली, सैलेरी 2,50,000 मिलेगी, आज आवेदन की अंतिम तिथि

जयपुर. इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी ने एसएससी यानी शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफि सर के 191 पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके तहत पुरुषों के 59वें कोर्स और महिलाओं के 30वें कोर्स के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती
शॉर्ट सर्विस कमिशन के कुल 191 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें पुरुष के लिए 175 पद, महिला के लिए 14 पद और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 2 पद शामिल किए गए हैं।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

सैलरी
भारतीय सेना में 191 पदों पर होने वाली इस भर्ती में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें हर महीने सरकार द्वारा दिए जाने वाले भत्ते भी मिलेंगे।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री पास होना चाहिए। अंतिम वर्षध्सेमेस्टर के उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें चयनित होने पर 1 अक्टूबर 2022 तक डिग्री की कॉपी सबमिट करनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड एसएसबी द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रोसेस द्वारा किया जाएगा। इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग डिग्री के मार्क्स के आधार पर की जाएगी। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26