
सेना का जवान ट्रेन से गिरा हुई मौत,चूरू रेलवे मार्ग पर मिला शव






चूरू। जैसलमेर से दिल्ली ट्रेन में जा रहे भारतीय सेना के एक जवान की ट्रेन से गिरने पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर सादुलपुर पुलिस व सादुलपुर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को सादुलपुर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
सादुलपुर पुलिस थाना के एसआई सुरेन्द्र कुमार व हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि ट्रेन से गिरने पर भोजपुर बिहार निवासी राज सिंह (27) की मौत हो गई। मृतक भारतीय सेना में आम्र्ड कोर में कार्यरत है। वह रविवार रात जैसलमेर से दिल्ली ट्रेन में जा रहा था। रतनपुरा-चूरू रेलवे मार्ग पर रात के किसी समय ट्रेन से गिर गया।
एसआई ने बताया कि ट्रेन में सेना के दूसरे जवान भी सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रात को वह टॉयलेट जाने का कहकर गया था। सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर देखा तो राज सिंह कोच में नहीं था। उसका पूरा सामान ट्रेन में ही रखा था। साथी जवान ने इसकी सूचना जैसलमेर कार्यालय में दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


