
सेना ने महाजन थाने में करवाया मुकदमा दर्ज






बीकानेर। अरजनसर से गोपालसर सडक़ पर रविवार शाम को सेना के खड़े ट्रक में घुसी कार के मामले में सेना ने सोमवार को महाजन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
गौरतलब है कि अरजनसर निवासी व्यापारी महावीर भादू का पुत्र राहुल भादू अपनी पत्नी के साथ ससुराल से कार में वापस अरजनसर आ रहा था। इस दौरान अरजनसर से करीब तीन किमी पहले गोपालसर सडक़ पर सडक़ किनारे खड़े सेना के रिकवरी वाहन में कार अनियंत्रित होकर जा घुसी। हादसे में राहुल भादू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका बीकानेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को सेना की 18 आर्मड बटालियन के अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी ने बताया कि वह नॉर्थ कैंप जा रहा था। अरजनसर से निकलते ही वाहन का टायर फट गया। परिवादी सेना का जवान टायर सही कर रहा था। इसी दौरान कार तेज गति से आई व सडक़ किनारे खड़े सेना के वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


