आर्मी चीफ एमएम नरवणे पहुंचे पोकरण फायरिंग रेंज

आर्मी चीफ एमएम नरवणे पहुंचे पोकरण फायरिंग रेंज

जैसलमेर। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज एक दिन के दौरे पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर पहुंचे हैं. सेना प्रमुख नरवणे यहां पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना का दमखम देखने आये हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात और भारतीय सेना की तैयारियों जायजा लिया. नरवणे ने यहां सेना की आर्टिलरी कोर का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने रू-777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर, बोफोर्स और धनुष तोपों का दमखम देखा. सेना प्रमुख नरवणे का यह दौरा सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सेना प्रमुख जनरल नरवणे सुबह 11 बजे जैसलेमर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचे. वहां उन्होंने आर्टिलरी कोर का निरीक्षण करने के अलावा भारतीय सेना की विभिन्न तोपों का पराक्रम देखा. सेना की प्रमुख दस्तों की तैयारियों को जायजा लिया. यहां से अब सेना प्रमुख हेलीकॉप्टर से आर्मी कैंट जायेंगे. आर्मी केंट जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है. आर्मी चीफ के इस दौरे को देखते हुये सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
पश्चिचमी राजस्थान का पूरा इलाका पाकिस्तान से सटा हुआ है
उल्लेखनीय है कि पश्चिचमी राजस्थान का पूरा इलाका पाकिस्तान से सटा हुआ है. भारत-पाकिस्तान के इस बॉर्डर पर जैसलमेर समेत बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिला स्थित है. वहीं इस इलाके में जोधपुर सेना का बड़ा स्टेशन है. यह पूरा इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद संवदेनशील है. बॉर्डर इलाके में पड़ोसी देश पाकिस्तान आये दिन ओछी हरकतें करता रहता है. यहां सीमा पार से कई बार संदिग्ध गुब्बारे और पक्षी आते रहते हैं. पाक की इन हरकतों के कारण यहां सेना बेहद अलर्ट रहती है. वहीं इस इलाके में बॉर्डर पार से मादक पदार्थों की तस्करी के भी प्रयास किये जाते हैं. इस बॉर्डर इलाके में भारतीय सिक्योरिटी फोर्स की भी बड़ी संख्या में तैनातगी है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |