सेना ने महिला समेत 4 गूंगे लोग पकड़े, बांग्लादेशी होने का शक

सेना ने महिला समेत 4 गूंगे लोग पकड़े, बांग्लादेशी होने का शक

श्रीगंगानगर। सेना की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने एक महिला और तीन युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इन तीनों के बांग्लादेशी नागरिक होने का शक है। इनके पास से पहचान योग्य कोई दस्तावेज नहीं मिला है। आश्चर्य की बात यह है कि ये चारों कुछ भी बोल नहीं रहे। केवल अभिनय और इशारों से बताने का प्रयास कर रहे हैं। इनसे सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। रविवार या सोमवार को इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर यह पता लगाया जाएगा कि ये वास्तव में बोलने में मेडिकली योग्य नहीं हैं या फिर ये चालाकी बरत रहे हैं। फिलहाल इनको कड़ी सुरक्षा में गुप्त स्थान पर रखा गया है। देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली से ठीक एक सप्ताह पहले इनको 28 अक्टूबर की रात को साधुवाली सैन्य क्षेत्र के पास से एमआई ने काबू किया था। ये संदिग्ध हालत में घूम रहे थे और जब से इनको पकड़ा गया तब से ये मौन धारण किए हुए हैं। एमआई ने इनको जवाहरनगर पुलिस के हवाले किया। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि अभी इन चारों के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। संयुक्त पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि ये लोग कौन हैं और इनके इरादे क्या थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |