
हथियारों से लैंस होकर आये बदमाशों ने सरपंच के घर में घुस कर लाख रुपये नगद व आभूषण पार कर ले गये, बेटे के जागने पर मारी गोली






सादुलपुर (चूरू)। हथियारों से लैस बदमाश सरपंच के घर में घुसे और 8 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने लूट लिए। इस दौरान सरपंच का बेटा जाग गया। उसने एक बदमाश को दबोच लिया,तभी दूसरे बदमाश ने उस पर गोली चला दी। गोली सरपंच के बेटे के कंधे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए तो बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की। ग्रामीणों ने बदमाशों कापीछा किया और 2 बदमाशों को पकड़ लिया। मामला चूरू जिले की राजगढ़ तहसील क्षेत्र का है।सरपंच के बेटे के कंधे पर लगी गोलीइंदासर गांव के सरपंच सुनील गोस्वामी ने बताया कि रात को वह और उसकी पत्नी घर के आंगन में सओ थे, जबकि 2 बेटे, बहुएं और 3 पोते-पोती कमरे में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे हथियारों से लैस6-7 बदमाश उनके घर में घुस आए। आवाज सुनकर उसकी पत्नी जाग गई। उसे शोर मचाया तो उसका बेटा पुनीत (28) भी जाग गया और उसने घर में घुसे एक बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान दूसरेलुटेरे ने गोली चला दी, जो पुनीत के कंधे पर लगी। इस दौरान अन्य बदमाशों ने घर से 8 लाख रुपए नकदी और सोने-चांदी के गहने लूटकर भागने लगे। इस दौरान शोर सुनकर गांव के लोग जाग गए। इसदौरान बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग और की। ग्रामीणों ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पुनीत को इलाज के लिए हिसार में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने पीछा कर 2 बदमाशों को पकड़ा
फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसपी को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि सिर्फ एक किलोमीटर दूर गोठया चौकी है,लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर आई। ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों को हमने पकड़ कर सौंपा है, आपकी पुलिस ने क्या किया। ग्रामीणोंने कहा कि चौकी 1 कॉन्स्टेबल के भरोसे चल रही है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी बढ़ाने की मांग की।रात से ही बदमाशों को पकडऩे में लगी है पुलिसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि देर रात हुई घटना के दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस मौके से फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने के आरोप पर एसपी ने कहा कि ऐसा नहीं है, पूरी टीम रात से ही लगी हुई है।


