हथियारबंद बदमाशों ने इस फैक्ट्री पर बोला हमला, लाखों रुपए लूट कर हुए फरार

हथियारबंद बदमाशों ने इस फैक्ट्री पर बोला हमला, लाखों रुपए लूट कर हुए फरार

हथियारबंद बदमाशों ने इस फैक्ट्री पर बोला हमला, लाखों रुपए लूट कर हुए फरार
बीकानेर। श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के गडियाला फांटा स्थित एक फैक्टरी पर शुक्रवार रात बोलेरो में आए हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने फैक्ट्री के गेट को गाड़ी से टक्कर मारकर गिरा दिया और अंदर घुसकर फैक्टरी संचालक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इसके बाद बदमाशों ने ऑफिस में रखी नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र सियाग पुत्र हड़मानाराम निवासी स्वरूपदेसर ने दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात करीब 11.20 बजे बोलेरो गाड़ी में सवार 10-12 व्यक्ति फैक्टरी पर पहुंचे। उनके पास पिस्तौल, तलवारें और लाठियां थीं। इनमें नारायणसिंह, अशोकसिंह, दयालसिंह, भोमसिंह, रतनसिंह, उगमसिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
आरोपियों ने फैक्टरी का गेट खोलने से मना करने पर प्रार्थी को गालियां दीं और बोलेरो गाड़ी से बार-बार टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया। इसके बाद हथियार लेकर फैक्टरी परिसर में घुस गए और राजेश गोदारा को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया।
कुछ देर बाद बोलेरो सवार फिर से फैक्टरी पर पहुंचे और जबरन अंदर घुस गए। आरोपियों ने लाइट बंद करवा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर ऑफिस में रखे पांच लाख रुपए लेकर भाग गए। भागते समय दो मोबाइल फोन तथा एक लाठी मौके पर गिर गई, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है।
दर्ज करवाया मामला
पीडि़त ने बताया कि घटना के बाद वह डर के कारण रात में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया। घटना की जांच सहायक उपनिरीक्षक जयसिंह को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरतारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |