अर्जुनसर ग्राम पंचायत सड़क किनारे खुले में डलवा रही मृत पशु, दुर्गंध से ग्रामीण व पैदल यात्री परेशान,सरकारी आदेश हुए हवा, देखे वीडियों

अर्जुनसर ग्राम पंचायत सड़क किनारे खुले में डलवा रही मृत पशु, दुर्गंध से ग्रामीण व पैदल यात्री परेशान,सरकारी आदेश हुए हवा, देखे वीडियों

महेश देरासरी
महाजन । कस्बे के समीपवर्ती अर्जुनसर ग्राम पंचायत लम्पि स्किन वायरस से मर रहे पशुओ को राजमार्ग किनारे खुले में डलवा रही है। जिससे ग्रामीण व रामदेवरा पैदल यात्रीयो को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ने की आशंका है। जानकारी के अनुसार अर्जुनसर क्षेत्र में लम्पि स्किन वायरस से दर्जनों पशु रोज दम तोड़ रहे है। जिला कलेक्टर ने लम्पि स्किन वायरस से मरने वाले पशुओ को दफनाने का आदेश जारी किया था । लेकिन अर्जुनसर सहित कई ग्राम पंचायतें खुले में मृत पशुओ को डलवा रही है। अर्जुनसर ग्राम पंचायत मृत पशुओ को राजमार्ग पर स्थित गांव लालेरा के पास खुले में डलवा रही है। जिसकी बदबू से ग्रामीण व आने जाने वाले लोगो भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हाइवे किनारे मृत पशुओ के कारण आवरा कुत्तो का भी जमावड़ा लगा रहता है। रात के समय हाइवे पर कुत्तो का जमावड़ा होने से दुपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे है। वहीं राजमार्ग से गुजरने वाले रामदेवरा के पैदल यात्रियों को भी इन दिनों भारी परेशानी हो रही है। यात्रियों ने बताया कि अर्जुनसर से लेकर महाजन तक राजमार्ग पर भयंकर बदबू का आलम है। लोगो का हाइवे से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे किनारे खुले में पड़े मृत पशुओ से बदबू के साथ साथ संक्रमित होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ग्राम पंचायत के आगे सरकारी आदेश हवा हो रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |