शहर में इतने बड़े स्तर पर किसी की सह पर चल रहे है जुए के अड्डे? इनको किसका संरक्षण है

शहर में इतने बड़े स्तर पर किसी की सह पर चल रहे है जुए के अड्डे? इनको किसका संरक्षण है

शहर में इतने बड़े स्तर पर किसी की सह पर चल रहे है जुए के अड्डे? इनको किसका संरक्षण है
बीकानेर। बीकानेर शहर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है लेकिन पिछले काफी लंबे समय शहर के अलग अलग गली मौहल्लों में जुआरियों ने अपने ठिकानें बना लिये है। जहां दोपहर से लेकर आधी रात तक जुए की मंडी लगती है वहां पर लाखों रु पये का जुए का खेल होता है। खुलासा टीम ने इसकी तह तक जाने की कोशिश की तो कुछ नाम नहीं छापने की शर्त पर वो इलाके बताये जहां रोजाना जुआरियों की फड बैठती है जहां ताश से लेकर पासा तक पर जुआ खेल जा रहा है। जिसमें झंवरों का चौक ,बारहगुवाड़ का चौक, उस्ताबारी के अंदर, आचार्य का चौक, चौथाणी ओझाओं का चौक, कैला पुरोहित का चौक, भैरुजी मंदिर वाली गली, बिन्नाणी चौक, चाचा पान की दुकान के पास वाली गली, मोहता चौक से लखोटिया के चौक तक, बड़ा बाजार, गोपेश्वर बस्ती, भादाणियों की बगेची के पास, मोहता की सराय के पास सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर जुआरियों ने अपना ठिकाने बनाया है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी जुआरियों को रोकने में पुलिस नाकाम है।
कोतवाली व नयाशहर के बीट कांस्टेबल की मुखबिर फेल
प्राय: कहा जाता है कि थाने के बीट कांस्टेबल को अपने इलाके की पूरी जानकारी होती है लेकिन इन थानों में तैनात बीट कांस्टेबलों को अपनी क्षेत्र की जानकारी नहीं है। तभी आये दिन जुआरियों के नये अड्डे पनप रहे है। बीकानेर में अगर देखा जाये तो रोजाना लाखों रुपये की लेनदेन होती है। इस जुए के धंधे में सफेद पोश से लेकर सरकारी कर्मचारी तक शामिल है। मजे की बात तो यह है जुए के अड्डों पर 10 से लेकर 20 रुपये तक ब्याज पर रुपये देने वाले भी बैठे रहते है जो मोटे ब्याज पर जुआरियो को पैसा उधार देते है। जहां पर बाइक व घर के पट्टे, सोने चांदी के आइटम तक गिरवी रखे जाते है। इतने बड़े स्तर पर जुए का खेल होने के बाद पुलिस को कानों कान खबर नहीं है। फिर ये अड्डे किसी के सह पर चल रहे है क्या इनको राजनीतिक संरक्षण जिससे ये बिना भय के जुए की मंडी लगाते है।
जुए के अड्डे के बाहर मुखबिर
प्राय: देखा जाता है कि जुए के अड्डे के बाहर एक व्यक्ति पुलिस की मुखबिर करता नजर आता है जो पुलिस की गाड़ी आते ही अंदर जुआरियों को इसकी सूचना दे दी जाती है जिससे पुलिस के हाथ जुआरी नहीं लग रहे है। पुलिस कई बार इनको पकडऩे की योजना बनता है लेकिन प्लान फेल हो जाता है। मजे की बात तो यह हे स्थानीय थानों तक इन जुआरियों के आदमी बैठे है तभी तक पुलिस के आने से पहले जुआरियों व अन्य गुर्ग के पास इसकी सूचना रहती है।
आखिर पुलिस कब करेगी कार्यवाही
इतने बड़े स्तर पर चलने वाले जुए के अड्डों पर पुलिस रेड कबज मारोगी दबी आवाज में मौहल्लेवासियों ने बताया कि इन जुए के अड्डे से आस पास घर वाले डरें रहते है क्योकि शाम होते ही जुआरी अपने अड्डों पर पहुंच जाते है और आधी रात तक खुल्लेआम जुए पर रुपये लगाये जाते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |