
मनमानी : बीकानेर पब्लिक पार्क के लिली पौंड में एंट्री फीस 200 रुपए!, नियम विरुद्ध वसूली जा रही फ़ीस






– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पब्लिक पार्क स्थित लिली पौंड में
आमजन की एंट्री फीस 20 रुपए निर्धारित कर रखी है , लेकिन आज मनमानी से एंट्री फीस वसूली जा रही है । पता चला है की प्राइवेट फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों द्वारा मनमानी से एंट्री फीस के रूप से आमजन से 20 रुपए के बजाय 200 वसूल कर रहे है , जो सरासर ग़लत है ।
इस सम्बंध में खुलासा द्वारा प्राइवेट फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी से बात की तो यह बताया गया कि आज नए साल पर ये किराया 200 रुपए प्रत्येक व्यक्ति से लिया जा रहा है , आज शाम 6 बजे तक 20 रुपए ही लिए गए, शाम 6 बजे बाद ये एंट्री फीस के रूप से आमजन से 200 रुपए लिए जा रहे है । आमजन की सुविधा के लिए विशेष कार्यक्रम किया है और बाहर से सिंगर वगेरहा बुलाया गया है , जो प्रस्तुतियाँ देगा , ऐसे में नए साल के जश्न मनाया जा रहा है , जश्न के तहत एंट्री फीस बढ़ाई गई है । कल सुबह से आमजन की एंट्री फीस 20 रुपए ही लिए जाएँगे ।
इनका कहना है :
पब्लिक पार्क स्थित लिली पौंड में
आमजन से एंट्री फीस 20 रुपए की बजाय 200 रुपए लिए जा रहे है , ये अभी संज्ञान में आया है । नियमों के तहत ग़लत है तो कार्यवाही की जाएगी ।
– नीरज के पवन , संभागीय आयुक्त


