
कोरोना के रैपिड एंटीजन जांच में नहीं चलेगी मनमानी, अब 50 रुपए में होगी ये जांच





जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की रैपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर 50 रुपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की गई है.
उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. गालरिया ने आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए.

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


