Gold Silver

उरमूल डेयरी बूथों की मनमानी, बूथों पर डेयरी के उत्पादो के अलावा दूसरे सामानों की ब्रिकी

उरमूल डेयरी बूथों की मनमानी, बूथों पर डेयरी के उत्पादो के अलावा दूसरे सामानों की ब्रिकी
बीकानेर । उरमूल डेयरी की ओर से दूध और दूध से बनने वाले उत्पादों की ब्रिकी के लिए शहर में करीब दो सौ बूथों का आवंटन किया गया है। ताकि लोगों को दूध तथा इससे बने उत्पादों को लेने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़े। साथ ही डेयरी के राजस्व में भी इजाफा हो सके। लेकिन इन बूथों पर डेयरी के उत्पादों से अधिक दूसरे सामानों की बिक्री हो रही है, जो सरकार की ओर से प्रतिबंधित भी है और डेयरी की तरफ से भी मनाही की हुई है। इसके बाद भी शहर के हर दूसरे बूथ पर डेयरी के उत्पादों के अलावा अन्य कंपनियों के उत्पाद तथा अन्य सामान धड़ल्ले से बिक रहा है। इसकी जानकारी डेयरी अधिकारियों को भी है, लेकिन आंखों पर पट्टी बांधी हुई है। अधिकारी भी सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देते हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति जस की तस है। जानकारी में रहे कि आवेदकों से जब शपथ पत्र लिया जाता है, तो उसमें कहा जाता है कि सरस डेयरी के उत्पाद के अलावा कुछ नहीं बेच सकेंगे। लेकिन डेयरी प्रबंधन ने जनता की सुविधा के लिए बिस्किट, टॉफी, चिप्स, पानी की बोतल तथा ब्रेड बेचने की छूट दे रखी है। हकीकत यह है कि सभी बूथों पर इन सब सामग्री के अलावा अन्य सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है। पीबीएम अस्प्ताल के बाहर लगे बूथों पर तो जर्दा, गुटखा, फल, कपड़े, गद्दे, पलंग सहित कोल्ड ड्रिंक तथा सरकार की ओर से प्रतिबंधित सामान की खुलेआम बिक्री हो रही है। कई संचालक तो सरस दही के अलावा भी अपने घर पर तैयार दही बेचने से नहीं हिचकते, जो नियम विरुद्ध है। डेयरी की तरफ से बूथों पर किए गए निरीक्षण के लिए हालांकि विजजेस टीम भी बनी हुई है। यह टीम निरीक्षण तो करती है, लेकिन टीम को आश्चर्यजनक रूप से बूथों पर कुछ भी नजर नहीं आता है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती है ।
पीबीएम अस्पताल के आगे लगे डेयरी बूथों पर डेयरी उत्पाद तो कम दूसरे सामान की ब्रिकी होती है। सरकार का आदेश है कि सरस डेयरी पर तंबाकू व सिगरेट व अन्य उत्पादों की ब्रिकी होती है जिससे डेयरी के उत्पादों की ब्रिकी कम होने से डेयरी को नुकसान हो रहा है। डेयरी के बूथों पर चिप्स, भुजिया, कोल्ड ड्रिक सहित कई ऐसे उत्पाद है जो इन डेयरी पर बिकते है। सूत्रो से ऐसी जानकारी मिली है शहर के कई ऐसे बूथ संचालक है जो नशे का सामान तक बेचते है।

 

Join Whatsapp 26