
राज्य में चार हजार से ज्यादा पीटीआई की नियुक्ति, सूची जारी, जानें कब तक मिलेगी ज्वाइनिंग






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में फिजिकल टीचर्स भर्ती की जंबो लिस्ट रविवार को अवकाश के दिन जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने राज्यभर में चार हजार 156 फिजिकल टीचर्स का सिलेक्शन करते हुए लिस्ट जारी कर दी है। इन टीचर्स को अब आठ व नौ सितम्बर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद 29 सितम्बर तक कार्यभार ग्रहण करना होगा। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है, ऐसे में शिक्षा विभाग इस नियुक्ति का सारा काम सितम्बर में ही पूरा करना चाहता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी इस लिस्ट में अनुसूचित जाति क्षेत्र और गैर अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए चयन हुआ है। चार हजार एक सौ 56 पीटीआई की नियुक्ति के लिए स्टेट लेवल पर मेरिट बनाई गई है। ये मेरिट केंडिडेट्स के मार्क्स के आधार पर बनाई गई है। अब आठ व नौ सितम्बर को इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जिसमें किसी भी डॉक्यूमेंट के गलत या फर्जी पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त हो जाएगी। अगर कोई केंडिडेट इस तरह के डॉक्यूमेंट पेश करेगा, उस पर भी सख्त कार्रवाई हो सकती है। जिला शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया गया है कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किसी को नियुक्ति दी गई तो जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख से ही पीटीआई की काउंसलिंग हो जाएगी। उनसे मेरिट के आधार पर जिले के स्कूल दिए जाएंगे और उन्हीं में से किसी का चयन करना होगा। इसी चयन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। केंडिडेट्स को 29 सितम्बर तक कार्यभार ग्रहण करना होगा। किसी भी स्तर पर इसमें लापरवाही करने पर नियुक्ति निरस्त हो जाएगी। नियुक्ति फिलहाल पुराने जिलों के आधार पर की जा रही है। जो टीचर नए जिलों में नियुक्ति चाहते हैं, उन्हें अपना विकल्प देना होगा। इसी आधार पर उन्हें नए जिलों में काम करने का अवसर मिल सकता है।


