
बीकानेर की चार अलग-अलग अदालतों में अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक नियुक्त,






बीकानेर। राजस्थान सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 24 (3) व लॉ एंड लीगल अफेयर्स डिपार्टमेंट मैन्युअल 1999 के नियम 15 (2) 16 एवं 17 के अनुसार बीकानेर जिले की चार अलग-अलग अदालतों में चार रिक्त पदों पर अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक एक वर्ष या आगामी आदेश तक नियुक्त किये हैं। जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सं. 07 में जगदीश कुमार सेवग, अपर सत्र न्यायालय (महिला उत्पीडऩ प्रकरण) बीकानेर में गणेश गहलोत , अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सं. 06 बीकानेर में मोहम्मद सलीम राठौड़ एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायालय नोखा में राजेश पंचारिया को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के आदेश विधि एवं विधिक कार्य विभाग की विशिष्ट शासन सचिव हिमांकनी गौड़ ने प्रसारित किया है।


