Gold Silver

लॉकडाउन के बीच घर में रहते हुए स्किन केयर के लिए ये 3 उबटन लगाएं, इससे दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे पर आएगा गजब का निखार

गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। वैसे तो रोज के बिजी रूटीन के बीच आपके लिए स्किन केयर मुश्किल होता है। लेकिन लॉकडाउन के चलते अगर आप घर में हैं तो कुछ समय स्किन की देखभाल में बिताएं। यहां बताए जा रहे उबटन घर में रखी चीजों से तैयार किए जा सकते हैं। इससे आपकी सुंदरता में गजब का निखार आएगा।

मसूर दाल में मौजूद प्रोटीन से टैनिंग दूर होती है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इसमें दूध के बजाय दही या मलाई भी मिला सकती हैं। इससे इसके फायदे बढ़ जाते हैं।

चौकर से बना उबटन न सिर्फ फेयरनेस बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि इससे चेहरे की चमक भी बढ़ती है। अगर आपके पास समय कम हो इस उबटन को 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें।

जौ में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं। इस उबटन का इस्तेमाल चेहरे की झाइयां और पिंपल्स दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।

Join Whatsapp 26