
वाहनों पर लगाएं रिफलेक्टर,मास्क भी बांटे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एवं मरुभूमि में कोहरे का प्रकोप के मद्देनजर ट्रैफि़क पुलिस बीकानेर की अगुवाई में रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा उप अधीक्षक, ट्रैफि़क दीपचंद के निर्देशन में नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर रोड स्थित हल्दीराम प्याऊ के समीप ऊँट गाड़े, ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रोली, तिपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, टैक्सी एवं अन्य प्रकार के वाहनो पर रेडीयम रिफलेक्टर चस्पा किए गए। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा जि़ला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया की अगुवाई में प्रदीप चारण – ट्रैफि़क इन्स्पेक्टर को रिफलेक्टर सुपुर्द किए गए। प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी विनय हर्ष के साथ क्लब सदस्यों में आकाश बेगानी, गौरव अग्रवाल, निपुण राठी, प्रधूमन पुरोहित, नितेश स्वामी, नटवर जोशी,रोहित पचीसिया, प्रशांत पेड़ीवाल, कमल राठी सहित बीकानेर व्यापार उधयोग मंडल के सचिव एवं अन्य सदस्यों द्वारा लोगों को मास्क बाटे गए। विदित रहे रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर सामाजिक सरोकार के हर क्षेत्र में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है।


