
स्कूटी के लिए करें आवेदन, यह है आवेदन की अंतिम तिथि






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में घोषित मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि इस योजना के तहत राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत एवं रोजगार करने वाले विशेष योग्यजन 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
योजना के तहत इस वर्ष लगभग 2,000 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है और उसका राजस्थान का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ www.sso.rajasthan.com.in पोर्टल पर एसजेएमएस डीएसएपी आईकन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पंवार ने बताया कि आवेदन पत्रों में यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो उसकी पूर्ति आवेदन की अंतिम तिथि से 15 दिवस के भीतर की जा सकती है। राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए विशेष प्रावधान किया है, जो दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


