
पक्षियों के लिये लगाएं पालसिये





बीकानेर। बीकानेर में बढ़ रहे तापमान को देखते हुए शहर के समाजसेवियों की ओर से इन दिनों पक्षियों के लिये पालसिए लगाने का अभियान चला रहे है। इसी के तहत कान गणेश मंदिर परिसर व राम मंदिर पार्क परिसर में आज पक्षियों के लिए 51 पालसिये लगाए। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज श्याम सुन्दर के साथ मुक्केबाज गोरधन,मोनू, राहुल लिम्बा,बंटी,श्याम,युवराज,राहुल,बजरंग, विशाल,नारायण मंगलाव,नंदू स्वामी,भंवरलाल लिम्बा,महेंद्र नागा,गणेश भोभरिया,रामलाल भोभरिया,शंकर लाल नोखवाल,बस्तीराम मंगलाव,मोहन गुरिया,दिनेश भोभरिया,अशोक सेवग,नेम चंद कुलडिय़ा आदि कार्यकर्ता ने सहयोग किया। भंवरलाल लिम्बा ने बताया कि अब एक दो दिन में फिर सियाराम जी गुफा,प्रताप बस्ती,बजरंग धोरा आदि स्थानों पर भी पक्षियों के लिये पालसिये लगाए जायेगें।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |