शपथ आयुक्तों की नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र आंमत्रित

शपथ आयुक्तों की नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र आंमत्रित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालयों एवं उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों हेतु राजस्व मंडल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970 के नियम 4 के अनुसार दिनांक 01.01.2024 से 31.12.2024 तक के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र आंमत्रित किये गए है।जि़ला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि प्रार्थना पत्र जिला मुख्यालय पर उप विधि परामर्शी कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर अथवा अध्यक्ष, बार एसोसिएशन बीकानेर तथा उपखण्ड क्षेत्र के लिए संबंधित कार्यालय उपखण्ड अधिकारी को दिनांक 26.12.2023 तक प्रस्तुत किये जा सकते है।

उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र में अभिभाषक का नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नंबर एवं किस स्थान पर शपथ आयुक्त बनना चाहते है, उस मुख्यालय का नाम आदि का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक हैं। प्रार्थना पत्र के साथ एनरोलमेंट नंबर की साफ फोटो प्रति लगाना आवश्यक है।अपूर्ण प्रार्थना पत्र एवं प्रार्थना पत्र प्राप्ति अंतिम दिनांक 26.12.2023 के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |