
प्रदेश में कॉस्टेबल भर्ती के लिये इस तारीख तक करना होगा आवेदन






जयपुर।राजस्थान पुलिस में 4438 सिपाहियों (कॉन्स्टेबल) की भर्ती होगी। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2021 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह भर्ती पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड व पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए निकाली गई है। पीएचक्यू में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में अतिरिक्त महानिदेशक विनिता ठाकुर ने बताया aकि अभ्यर्थी 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 3 दिसंबर होगी। दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में लिखित परीक्षा हो सकती है।
आवेदन के बारे में जानकारी के लिए करें डायल
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। आवदेनकर्ता को http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन करना होगा।
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के आवेदक के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपए होगा। इसके अलावा आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/सहरिया तथा सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है और वे राजस्थान प्रदेश के मूल निवासी हैं। उनके लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपए होगा।अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदक को 500 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा। परीक्षा केंद्र के संबंध में आवेदक की कोई प्राथमिकता नहीं होगी। एक से ज्यादा आवेदन करने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख के बाद 15 दिनों तक आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती को सुधारने के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा।
प्रदेश के प्रमुख जिलों में भर्ती के लिए पद
जयपुर कमिश्नरेट के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 818 पदों पर भर्ती होगी। जयपुर ग्रामीण में 71, करौली जिले में 75, भीलवाड़ा में 184, राजसमंद में 125, चित्तौडग़ढ़ में 163, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए 349, जोधपुर ग्रामीण जिले के लिए 96, जैसलमेर 86, जालोर 113, कोटा शहर में 120, कोटा ग्रामीण 53, बूंदी 83, बारां 103, झालावाड़ 96, बीकानेर 153, जीआरपी अजमेर में 30, जीआरपी जोधपुर में 16 पद हैं। शेष पद आरएसी और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रखे गए हैं।


