गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के लिए आवेदन 21 तक

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के लिए आवेदन 21 तक

बीकानेर। समाज सेवा,साहित्य,कला संस्कृति,समाजसेवी संस्थाओं,दानदाताओं,भामाशाह एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति 21 जनवरी तक न्यास कार्यालय में आवेदन किए जा सकेंगे। जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा एल.पी.टैस्सीटोरी पुरस्कार, राजस्थानी गद्य पीथल पुरस्कार, राजस्थानी पद्य श्री मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार हिन्दी भाषा, अन्य भाषा पुरस्कार जिसमें उर्दू, सिंधी, पंजाबी शामिल हैं तथा नाट्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे रंगकर्मी को नाट्यकर्मी पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा उद्योगश्री पुरस्कार, पद्मश्री हिसामुद्दीन उस्ता कला पुरस्कार, डॉ. करणीसिंह पुरस्कार खेल जगत, स्वामी कृष्णाचन्द्र सरस्वती पुरस्कार समाज सेवा तथा संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति को पद्मश्री अल्लाह जिल्लाई बाई पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |