Gold Silver

बीकानेर से खबर- ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर की आवेदन सीमा समाप्त

राज्यभर में करीब 84 हजार ग्रेड थर्ड टीचर्स ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। बुधवार देर रात 12 बजे ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा समाप्त हो गई थी। राज्य के सभी 33 जिलों में ट्रांसफर के लिए पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। ट्रांसफर के लिये आवेदन करने वालों में एक से दूसरे जिले में जाने के लिए बड़ी संख्या है। ट्रांसफर में सिंगल महिला टीचर्स के लिए भी अलग से विचार किया जा सकता है। इसके अलावा सेवानिवृत्त होने में 2 साल शेष वाले टीचर्स को भी शहर में जगह मिल सकती है। विभाग टीचर्स का ग्रामीण ठहराव भी देख रहा है।

आदेश कब तक
अब ट्रांसफर आदेश कब तक जारी होंगे? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि ट्रांसफर रूल्स अब तक नहीं बन पाए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कुछ रूल्स के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं, लेकिन ये अभी फाइनल नहीं है। होम डिस्ट्रिक्ट में जाने के लिए भी कुछ रूल्स बने हैं।

Join Whatsapp 26