
मुस्लिम समाज से मकसूद अहमद, साजिद सुलेमानी और पंजाबी खत्री समाज से अरविंद मिड्ढा प्रबल दावेदार





मुस्लिम समाज से मकसूद अहमद, साजिद सुलेमानी और पंजाबी खत्री समाज से अरविंद मिड्ढा प्रबल दावेदार
-खुलासा विशेष खबर
बीकानेर। बीकानेर कांग्रेस में अभी फिलहाल जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। हालांकि कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है। ब्राह्मण समाज से अनिल कल्ला, नितिन वातस्स, अरुण व्यास जैसे नेताओं ने दावेदारी की है तो वही राजपूत समाज से गजेंद्र सिंह सांखला, मुस्लिम समाज से हारून राठौर साजिद सुलेमानी, मकसूद अहमद तथा पंजाबी समाज से अरविंद मिड्ढा एकमात्र दावेदार हैं जो मजबूत नजर आ रहे हैं। वही माली समाज से बात करें तो यशपाल गहलोत एक बार फिर दावेदारी जता रहे है। कांग्रेस की अगर बात की जाए तो इस बार ऐसा लगता है कि जिला अध्यक्ष का परिवर्तन तय है और इस बार यह प्रतिनिधित्व ब्राह्मण समाज या माली समाज की बजाय किसी अन्य समाज पर दांव खेला जा सकता है।
क्योंकि अभी तक कांग्रेस में न तो किसी राजपूत को टिकट मिली और न ही पंजाबी समाज से। मकसूद अहमद की बात करें तो पूर्व सभापति अध्यक्ष रह चुके हैं कांग्रेस में वरिष्ठ भी हैं लेकिन कमजोर पक्ष यह है कि कांग्रेस ने उन्हें बार-बार मौका दिया है। एक ही चेहरे पर बार-बार पद को देना कहीं ना कहीं उन्हें के समाज में विरोध चल रहा है। साजिद सुलेमानी दूसरा वह चेहरा है जो युवा है संगठन में हमेशा सक्रिय रहे कभी किसी पद की मांग नहीं की ना टिकट की दावेदारी की। इसके बाद हम पंजाबी समाज की बात करें तो अरविंद मिड्ढा पिछले काफी समय से सक्रिय हैं। संगठन में काम कर रहे हैं पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भी हैं। सबसे बड़ी सब्जी मंडी उसके अध्यक्ष भी हैं।
राजपूत समाज से गजेंद्र सिंह सांखला भी दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि गजेंद्र सिंह सांखला सचिन पायलट खेमे से आते हैं। अगर सचिन पायलट की चलती है तो गजेंद्र सिंह सांखला पर कांग्रेस मेहरबान हो सकती है। लेकिन अशोक गहलोत अगर हावी रहा तो थोड़ा गजेंद्र सिंह सांखला के लिए मुश्किल होगा।

