Gold Silver

जिले की 12 महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन 2 जुलाई, लॉटरी निकलेगी 8 जुलाई को

बीकानेर. बीकानेर जिले की 12 स्थापित/रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षण व प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगा। इसके लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। जिसमें कक्षा एक से आठ में सभी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें लूणकरणसर में पांच, बीकानेर पश्चिम में छह, बीकानेर पूर्व की एक की स्कूलों में प्रवेश होगा। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जिसमें 29 जून को विज्ञप्ति जारी करना, 2 से 6 जुलाई तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लेने की समयावधि, 7 जुलाई को प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना, 8 जुलाई को लॉटरी निकालने की तिथि, 9 जुलाई तक लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना। 11 जुलाई से प्रवेश कार्य व शिक्षण कार्य शुरू होगा।

Join Whatsapp 26