
बहन को ससुराल में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए छुडवाने की अपील





बीकानेर। आटे साटे के दुष्प्रभाव समाज में लगातार नजर आ रहें है और इस कुप्रथा में उलझे रिश्ते परिवारों के टूटने पर खत्म होते दिखते है। देराजसर निवासी 22 वर्षीय भादरराम पुत्र नेमाराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी से अपने व अपनी बहन के ससुर हड़मानाराम निवासी नोसरिया के घर बहन को जबरन बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए छुड़वाने की गुहार लगाई है। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरा विवाह हड़मानाराम की बेटी पूजा तथा मेरी बहन का विवाह हड़मानाराम के बेटे कालूराम से हुआ। 12 जून को मेरे ताऊ ससुर मांगीलाल पुत्र केशराराम के लडक़ों का विवाह था। मैं अपने परिवार के हंसराज, बहादुर, सहीराम, सेतराम, अशोक, अशोक, नेमाराम, मल्लूराम, दौलाराम व रामलाल के साथ कार्यक्रम में भाग लेने गया। यहां मेरी बहन सरिता को उसका पति कालूराम, ससुर हड़मानाराम, सास सोनादेवी दहेज के लिए तंग परेशान करते है तथा 13 को सुबह आरोपियों ने हम सब के साथ मारपीट की व मेरी गर्भवती बहन को मारते हुए कमरे में बंधक बना लिया। मेरी बहन को आरोपियों से जान का खतरा है इसलिए पुलिस मेरी बहन छुड़वा कर पीहर भेज ें है।

