
22 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित करने की अपील





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 22 जनवरी को भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर, अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर राजस्थान के प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूरा अवकाश घोषित किए जाने हेतु प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अपील की है। खैरीवाल ने राज्य की सभी प्राईवेट स्कूल्स से ये अपील जरिए सोशल मीडिया करते हुए कहा है कि पूर्ण अवकाश होने से ही इस इतिहासिक विशिष्ट उपलब्धि को सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ अपने अपने परिवार के साथ उत्सव के रूप में सेलीब्रेट कर सकेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



