
सनातन धर्म रक्षा समिति की अपील : प्रचंड गर्मी में निराश्रित गौवंश के लिए खेळियों के निर्माण में बने सहभागी खेळियों के निर्माण व जलापूर्ति कर बने पुण्य के भागीदार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। वैशाख माह के प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विगत आठ वर्षों से वैशाख माह की शुरुआत से ही निराश्रित गौवंश के लिए पानी की खेळियों का निर्माण करवाना अथवा पुरानी खेळियों की रिपेयरिंग करवाने, खेळियों में पानी भरवाने का कार्य किया जाता है। राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर भामाशाहों व सेवाभावी लोगों की नगरी है और खासतौर पर गौसेवा के लिए प्रत्येक व्यक्ति तत्पर रहता है। इसी सेवाभाव को आगे बढ़ाते हुए जोड़बीड़, रोही व गोचर आदि क्षेत्रों में पानी की खेळियों के निर्माण व पूर्व में बनी खेळियों की रिपेयरिंग का कार्य शुरू करते हुए इस वर्ष लगभग 51 नई खेळियों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। राजपुरोहित ने बताया कि एक खेळी का साइज 10 गुणा 20 का होता है तथा इसकी लागत 23600 रुपए आती है। फिलहाल 30 टैंकर से रोजाना सप्लाई शुरू कर दी गई है तथा एक टैंकर की लागत 600 रुपए आ रही है। सनातन धर्म रक्षा समिति ने आमजन से अपील की है कि वैशाख माह में जलदान का विशेष महत्व है तथा प्रचंड गर्मी में गौवंश के लिए जल व्यवस्था उपलब्ध करवा कर पुण्यलाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में 8209571121 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


