मरीजों के साथ अभद्रता से पेश आने पर लैब टैक्नीशियन को किया एपीओ

मरीजों के साथ अभद्रता से पेश आने पर लैब टैक्नीशियन को किया एपीओ

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना काल में सरकार व अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं करते है। इसका उदाहरण है कि अगर कोरोना बीमारी में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो तुरंत उसको सजा मिलती है। इसके चलते ही श्रीडूंगरगढ़ के ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर निकले थे इस दौरान जब वह मोमासर गांव की पीएचसी पहुंचे तो लोगों की शिकायत मिली कि लैब सहायक है जो अस्पताल मे आने वाले मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। इसकी शिकायत पहले भी मिली थी इसके चलते लैब टैक्नीशियन को शुक्रवार को एपीओ कर उनका कार्यालय सीएमएचओ ऑफिस में उपस्थित देनी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |