बीकानेर के एक चिकित्सक को किया एपीओ

बीकानेर के एक चिकित्सक को किया एपीओ

बीकानेर । सरकार ने एक आदेश के जरिये बीकानेर जिले में 19 डाक्टर नियुक्त किए हैं। यहां नियुक्त एक डाक्टर को एपीओ भी किया है। जिन डाक्टर्स को नियुक्ति दी गई है उनमें से तीन को पीबीएम हॉस्पिटल में, एक को शहरी डिस्पेंसरी और बाकी सभी को जिले के अलग-अलग सीएचसी में नियुक्ति दी गई है। लूणकरणसर में डा.विभव तंवर को ब्लॉक सीएमओ पद पर नियुक्त किया गया है। सिटी डिस्पेंसरी संख्या छह में नियुक्त डा.वैभव पंवार को एपीओ किया गया है।
कौन-कहां नियुक्त
डा.प्रवीणकुमार कोलायत, उर्मिला कुमारी देशनोक, ज्योतिबाला कोलायत, सोमवीर देशनोक आरिफ खान श्रीडूंगरगढ़, राजीव महात्मा सिटी डिस्पेंसरी संख्या छह, विभव तंवर ब्लॉकसीएमओ लूणकरणसर, देवानंद खरोलिया जेल डिस्पेंसरी, पुखराज साध पीबीएम रेडियोथैरेपी, रंजीत कासनिया पीबीएम रेडियोथैरेपी, अजयपाल कोलायत, जोगिंगदरसिंह खाजूवाला, संजय लोढ़ा देशनोक, रविन्द्र पलसानिया लूणकरणसर, विजय कच्छावा टीबी क्लीनिक बीकानेर, कुलाराम मेघवाल पीबीएम ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, सुनीलकुमार सिंह पूगल, दीपक मीणा बज्जू।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |