
रिकवरी के अतिरिक्त अन्य कार्मिक शिक्षक का नहीं रुकेगा वेतन




रिकवरी के अतिरिक्त अन्य कार्मिक शिक्षक का नहीं रुकेगा वेतन
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिष्टमंडल को जिला कोषाधिकारी ने किया आश्वस्त
हजारों शिक्षकों के वेतन मिलने का मार्ग खुला
बीकानेर/जिले में कार्यरत शिक्षकों/कार्मिकों के वित्त विभाग स्तर से जारी आदेशों की अनुचित व्याख्या के कारण जिले के समस्त शिक्षक कार्मिक के रोके गए वेतन विपत्र को पारित करवाने को लेकर धीरज जोशी जिला कोषाधिकारी बीकानेर से शिक्षक संघ राष्ट्रीय का शिष्टमंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य के नेतृत्व में मिला एवं वार्ता कर समाधान करने का आग्रह किया।
जिला मंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि जिला कोषाधिकारी ने अवगत करवाया कि संबधित आहरण वितरण अधिकारी को निर्देशित कर दिया जाएगा कि वित्त विभाग के निर्देशों की अनुपालना अनुसार रिकवरी में आने वाले शिक्षकों को रिकवरी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने तक वेतन विपत्र नहीं बनाया जाय शेष शिक्षकों के बिल पारित करने तथा साथ ही अन्य कार्मिकों की आईडी स्थानांतरित करने की स्थिति में रिकवरी से संबंधित कार्मिक की सूचना नए आहरण वितरण अधिकारी को देने का प्रमाण पत्र संलग्न करने की स्थिति में कोई बिल नहीं रोका जाएगा इसके निर्देश भी संबंधित अधिकारी को जारी करने हेतु आश्वस्त किया गया।
शिष्टमंडल में ललित मुंजाल,मोहम्मद रमजान, भूपेन्द्र आदि सम्मिलित रहे।




