Gold Silver

खुलासा न्यूज़ पोर्टल का अपराजिता वूमन अवार्ड कार्यक्रम शनिवार को होगा आयोजित

बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल हमेशा से ही समाजिक सरोकार के कार्य में आगे रहा है समय समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जाते है जिसमे वूमन अवार्ड हर साल की भांति इस वर्ष भी खुलासा न्यूज पोर्टल का वूमन अवार्ड कार्यक्रम शनिवार को होने जा रहा है। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में अपना लोहे मनवाने वाली महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। जिसमें समाज सेवा ,शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद,गायन, नृत्य,साहित्य , सहित अन्य क्षेत्रों से भी महिलाओं ने आवदेन किया है उनका सम्मान किया जायेगा। हमारे पास 200 से ज्यादा महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे लगभग 100 महिलाओं का सेलेक्शन हुआ है । जिनका सम्मान शानिवार 15 अप्रैल 2023 को बीकानेर जिला उद्योग संघ रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र सिने मैजिक मेन रोड में 4 बजे किया जायेगा। 4 बजे समय पहुच कर अपना स्थान निर्धारित करें। ताकि आपको कोई कष्ट न हो ।
संभव होस्पीटल, टी.एन ज्वैलर्स, सी ब्यूटी पॉर्लर, युवा भाजपा नेता दिलीप पूरी विधानसभा क्षेत्र पूर्व।

अगर आपको जगह या और कोई जानकारी चाहनी हो तो आप शिव भादाणी 9929669830 पर संपर्क कर सकते हो

Join Whatsapp 26