Gold Silver

अनवार उल हक होंगे पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री, संसद भंग होने के 2 दिन बाद लिया फैसला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के बाद देश को चलाने के लिए अनवार उल हक को केयर टेकर पीएम बनाया जाएगा। विपक्ष और सरकार में इस नाम पर सहमति बनी है। ये ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर हैं। शाहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने उनके नाम को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अनवार उल हक पाकिस्तान के 13 अगस्त को शपथ लेंगे। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक संसद भंग होने के बाद एक न्यूट्रल केयर टेकर सरकार 90 दिनों के भीतर देश में कामकाज के लिए जिम्मेदार होती है। अब अनवार पर ही पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी।
तस्वीर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपना आखिरी भाषण देते हुए शाहबाज शरीफ की है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली देर रात 9 अगस्त को भंग कर दी गई थी।
तस्वीर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपना आखिरी भाषण देते हुए शाहबाज शरीफ की है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली देर रात 9 अगस्त को भंग कर दी गई थी।
कौन हैं 2018 में सांसद चुने गए अनवार उल हक
संसद भंग होने के 3 दिन के भीतर प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता आम सहमती से कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम की सिफारिश करते हैं। राष्ट्रपति इस सिफारिश पर मुहर लगाते हैं। अगर पीएम और विपक्ष के नेता के बीच आम सहमती नहीं बन पाती तो दोनों की तरफ से 2-2 नाम कमेटी को भेजे जाते हैं। 8 सदस्यों वाली कमेटी की नियुक्ति नेशनल असेंबली के स्पीकर करते हैं। ये कमेटी 3 दिनों के भीतर कार्यवाहक पीएम का नाम फाइनल करती है।
अनवार उल हक का नाम दो बैठकों के बाद तय हुआ है। केयर टेकर पीएम चुनने के लिए शाहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच पहली बैठक 10 अगस्त को हुई थी। इसके बाद वो कल रात फिर डिनर पर मिले।

Join Whatsapp 26