
अन्वेषा व्यास ने शतरंज के चारों गेम में जीत हासिल की






बीकानेर। जिला सीनियर जिला महिला शतरंज में अन्वेषा व्यास ने सभी चार गेम जीतते हुए विजेता बनने का गौरव पाया अंतिम चक्र में अपने से ऊंची रेटिंग की प्रिया सांखला को मध्य खेल में सेंटर पर आक्रमण करते हुए शानदार मात की दूसरा स्थान प्रिया सांखला को,तीसरा स्थान तनीशा चौधरी,चौथा स्थान अनन्या को प्राप्त हुआ।जिला सचिव अनिल बोड़ा ने प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी को नकद इनाम दिया और बताया की यह चारो खिलाड़ी जयपुर में आयोजित राज्य महिला सीनियर शतरंज में जिले की तरफ से भाग लेगी।इस प्रतियोगिता को भानू आचार्य और आनद व्यास ने निर्णायक की भूमिका में निपटाया वरिष्ठ खिलाड़ी बी एल प्रजापत ने कार्यकर्म का कपिल पंवार के साथ संचालन किया।


