Gold Silver

150 पैट्स के किया एंटीरेबीज टीकाकरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ता प्रसाद छ: नम्बर स्थित पैट्स वल्र्ड क्लिनिक द्वारा पैट हेल्थ चेकअप कैम्प का सफ लतापूर्वक आयोजन किया गया। दो दिवसीय कैम्प में लगभग 150 पैट्स का नि:शुल्क हैल्थ चैकअप, एंटीरेबीज टीकाकरण, डीवर्मर वितरण तथा पैट ऑनर्स को पैट्स के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई कैम्प का संचालन, डॉ. क्षितिज गोस्वामी और डॉ. जाग्रति श्रीवास्तव ने किया। कैम्प में बीकानेर डॉग केयर के संचालक विशाल कुशवाह एवं वैशाली कुशवाह ने पूर्ण सहयोग दिया।

Join Whatsapp 26