
बीकानेर/ शिक्षकों को फंसाना चाहते है असामाजिक तत्व, आंदोलन की दी चेतावनी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नोसरिया गांव में 11वीं कक्षा के छात्र गोपी नाई की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज एक ओर जिला कलेक्ट्रेट पर सैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए दोनों अध्यापकों पर कार्रवाई की मांग की है वहीं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत दोनों शिक्षकों के पक्ष में उतर गया है। संघ के प्रदेश मंत्री सोहन गोदारा ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर दोनों शिक्षकों पर लगाए आरोप निराधार बताते हुए कहा कि आत्महत्या करने वाले छात्रों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं है परन्तु कुछ असामाजिक तत्व शिक्षकों को फंसाना चाहते है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपना दायित्व निभाया व दोनों शिक्षकों का विद्यालय रिकॉर्ड भी श्रेष्ठ है। संघ ने दोनों शिक्षकों से जांच हटाने की मांग करते हुए संघ द्वारा आंदोलन करने की बात कही है। वहीं सैन समाज के लोगों ने दोनों शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यापकों की अश्लील हरकतें बच्चे सबके सामने रखी जिससे अध्यापकों के गुस्से के शिकार होना बताया व मामले की जांच करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।


