
असामाजिक तत्वों ने किया पत्रकार के घर पर हमला






बीकानेर। शहर के सदर थाना पुलिस में फोटो जर्नलिस्ट महेन्द्र मेहरा ने शिकायत कर घर पर हमला करने की बात कही है। मेहरा ने पुलिस को दिये परिवाद में बताया कि शुक्रवार रात दो बाईकों पर सवार पांच-छ:जने मेरे हनुमान हत्था स्थित निवास पर करीब 11 बजे बाद आएं और मकान के दरवाजे जोर जोर से खटखटाने लगे। जब कोई प्रति उत्तर नहीं मिला तो शराब की बोतले दरवाजे पर दे मारी। उनमें से किसी एक ने पत्थर भी बरसाएं। घटना को अंजाम देने से पहले इन हमलावरों ने मेरे घर के सामने वाली रोड लाईटें भी गुल कर दी। मेहरा ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस ने मेहरा के परिवाद के बाद जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पत्रकारों ने रोष जताया है और शीघ्र हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।


