
सोशल मीडिया पर सक्रिय असामाजिक तत्व, वाट्सएप ग्रुप पर चला रहे हैं देश विरोधी कार्यक्रम, कलक्टर व एसपी मिले लोग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भागीरथ नंदिनी के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व एडीएम सिटी को एक ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में बताया कि अभी बीकानेर में असामाजिक तत्व पूरी तरह से सक्रिय है और वह सोशल मीडिया पर बहुत उल्टा-सीधा लिख रहे हैं और जानबूझकर लिख रहे हैं ताकि शहर में दंगे हो, एक धर्म से दूसरे धर्म वाले आपस में लड़े ताकि उनकी रोटियां सेकते रहे। इसी मामले में कई लोगों ने सामाजिक व धार्मिक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं जिनमें ऐसी गतिविधियां खूब चल रही है। देश विरोधी कार्यक्रम कर रहे हैं, देश में आग लगाने का कार्यक्रम कर रहे हैं और जो व्यक्ति इनको रोकता है उनके खिलाफ पांच-चार लोग मिलकर केटरोल करते हैं। ज्ञापन में बताया कि यही वाक्या भागीरथ नंदिनी के अध्यक्ष मिलन गहलोत के साथ हुआ। कुछ महीनों से असामाजिक तत्व ट्रोल कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वह देशद्रोही गतिविधि जो कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में दो लोगों का नाम भी दिया है और 5-4 लोग अन्य में भी है। ज्ञापन में बताया कि चौतीना कुआं क्षेत्र रहने वाले एक युवक ने मारने की भी धमकी दी है, जिसको पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में मिलन गहलोत, उमा सुथार, देवकिशन गहलोत, संतोष परिहार, विकास तंवर, अब्दुल रहमान लोदरा, मोहब्बत अली आदि लोगों ने शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से मांग की गई कि इन पर सख्त कार्रवाई की जाए।


