असामाजिक तत्व ने महिला.सरपंच को जान से मारने की दी धमकी

असामाजिक तत्व ने महिला.सरपंच को जान से मारने की दी धमकी

चूरू। चूरू के सोमासी गांव की सरपंच संतोष मेघवाल ने एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा मांगी। सरपंच को पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्व फोन कर घर से उठा ले जाने, जाति सूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसको लेकर चूरू तहसील के सरपंच ने एसपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सरपंच संतोष मेघवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से गांव के असामाजिक तत्व उसको फोन कर परेशान कर रहे हैं। आरोपी गाली-गलौज करने के साथ ही घर से उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मंगलवार रात को भी रिड़खला गांव के बिल्लू उर्फ रविन्द्र सिंह ने उसके मोबाइल पर कॉल कर जातिसूचक गालियां दी और घर से उठाकर ले जाने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि हमारे कहने पर पंचायत का काम किया करो, वरना जान से मार दूंगा। इसके अलावा कई असामाजिक तत्व उसको फोन कर परेशान कर रहे हैं। इसको लेकर उसने पहले भी गांव में चर्चा की थी, लेकिन मामला गांव तक ही रख दिया गया।

सरपंच ने एसपी डी आनंद से फोन पर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और खुद को सुरक्षा देने की मांग की । इस मौके पर जिला प्रमुख वंदना आर्य, सरपंच पति गंगाराम, जिला परिषद सदस्य सुनील मेघवाल, जिला परिषद सदस्य विमला कालवा, ओमप्रकाश कालवा, महेन्द्र बजाड़, एडवोकेट सुरेश कल्ला व सुलतानाराम आदि मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |