अतिक्रमण रोधी दस्ता अचानक पहुंचा बाजार, मची अफरा- तफरी - Khulasa Online अतिक्रमण रोधी दस्ता अचानक पहुंचा बाजार, मची अफरा- तफरी - Khulasa Online

अतिक्रमण रोधी दस्ता अचानक पहुंचा बाजार, मची अफरा- तफरी

बीकानेर। मुख्य बाजार के पुराने बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद आज पुन: उसी स्थान पर ठेले व गाड़े लगाने की सूचना मिलने पर अतिक्रमण रोधी दस्ता पुलिस के साथ बाजार पहुंचा है। यहां दस्ते द्वारा इन ठेलों को यहां से हटने के निर्देश देने के साथ हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सब्जी व फलों के ठेले दस्ते के ट्रैक्टर में डाल कर ले जाए जा रहें है। मुख्य बाजार में मौके पर भीड़ हो गई है। पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद है। पालिका के सफाई निरीक्षक कमल चावरियां ने बताया कि मौके से सब्जी सहित 3 ठेले हटाए गए है व अन्य ठेले भी हटाए जाएंगे। चावरियां ने कहा कि पुराने बस स्टैंड, गांधी पार्क के आस पास व एसबीआई बैंक के आस पास अतिक्रमण हटाने के निर्देशों की पालना में कार्रवाई की गई है। चांवरिया ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को सख्त संदेश है कि अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर पुन:अतिक्रमण नहीं करने दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26