गौ विरोधी विधेयक सरकार ले वापस,तहसील स्तर पर गौसेवकों का हल्ला बोल

गौ विरोधी विधेयक सरकार ले वापस,तहसील स्तर पर गौसेवकों का हल्ला बोल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सरकार के गो विरोधी अधिनियम के विरोध में बनी गौवंश संरक्षण संघर्ष समिति की राजस्थान के सभी जिला वह तहसीलों पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन प्रेषित किया।गौवंश संरक्षण संघर्ष समिति के राज्यव्यापी आवाहन पर तहसीलों उप तहसीलों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि आज के इस ज्ञापन में महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज राम झरोखा बीकानेर,संबित सुबोध गिरी महाराज भीनासर, विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के लक्ष्मण उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री ऋषि राज भाटी, प्रांत उपाध्यक्ष अशोक परिहार, बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह, बीकानेर गौशाला संघ के सचिव बलदेव दास भादानी, राष्ट्रीय गाय आंदोलन के संयोजक शीशपाल गिरी गोस्वामी, वंदे गौ मातरम परिवार के धर्मेंद्र सारस्वत, करण पाल सिंह कामधेनु सेना के राजेंद्र सिंह, गौशाला संचालक प्रकाश पारीक, विष्णु सारस्वत, रामदयाल जी व्यास, चतरदान जी चारण, पार्षद अनूप गहलोत आदि कार्यकर्ताओं ने इस ज्ञापन में भाग लिया धारा 144 होने के कारण से संगठन ने धरना प्रदर्शन नहीं किया सरकार की गाइड लाइन को मानते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराणा ने बताया कि संघर्ष समिति के राज्य व्यापी आह्वान पर तहसील मुख्यालय पर लगने वाले इस ज्ञापन में स्थानीय गौसेवी संगठन के साथ संत व धार्मिक संगठनों के लोगों को शामिल किया गया। इस गाय विरोधी सरकार के विधेयक को वापस लेने के प्रयास को आमजन का आंदोलन बनाने के लिए बीकानेर जिले में तहसील के अनुसार अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करवाया। नोखा में तहसील के लिए हनुमान चौधरी झाड़ेली,जुगल किशोर पारीक कवलीसर,डूंगरगढ़ में सत्यनारायण स्वामी व जगदीश स्वामी, खाजूवाला में शंकर लाल पारीक,रामकुमार तेतरवाल, लूणकनसर में निरंजन सोनी महाजन, काशी झंवर कालू,बीकानेर में महेंद्र सिंह लखासर, बलदेव दास भदानी, कोलायत: में सुनील रामावत दियातरा, बंसीलाल बिश्नोई खिंदासर आदि ने ज्ञापन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |