[t4b-ticker]

बीकानेर के युवक को ANTF–पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त सहित किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी जब्त, देखे वीडियो

बीकानेर के युवक को ANTF–पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त सहित किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी जब्त, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़ । नशे के खिलाफ पुलिस और एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। घड़साना थाना पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त का जखीरा बरामद किया है। यह खेप बीकानेर से पिकअप वाहन में लाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन सहित आरोपी प्रभुराम निवासी बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी भगवाना (निवासी 32 वाली) मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें रवाना कर दी हैं।

इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में किया गया। अभियान में एएनटीएफ चौकी श्रीगंगानगर के कांस्टेबल अवतार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, सीआई देवीलाल सहारण, कांस्टेबल जय सिंह, महावीर, प्रदीप और श्रवण कुमार डीआर ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई घड़साना क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ हालिया समय की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Join Whatsapp