आरओ प्लांट संचालकों के पास एनओसी नहीं होने पर मांगा जवाबा,आज से कैंपर-बोतल की सप्लाई बंद

आरओ प्लांट संचालकों के पास एनओसी नहीं होने पर मांगा जवाबा,आज से कैंपर-बोतल की सप्लाई बंद

आरओ प्लांट संचालकों के पास एनओसी नहीं होने पर मांगा जवाबा,आज से कैंपर-बोतल की सप्लाई बंद
बीकानेर। नोखा कस्बे में आरओ फिल्टर प्लांट संचालकों ने नगरपालिका के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बुधवार से कस्बे में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है। यह निर्णय मंगलवार रात को फिल्टर पानी प्लांट संगठन की बैठक में लिया गया।
संगठन के अध्यक्ष दिनेश झंवर की अध्यक्षता में चाचानेहरू स्कूल के पास हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। नगरपालिका ने आरओ प्लांट संचालकों को एनओसी न होने का हवाला देते हुए 7 दिन में जवाब मांगा था। इस कार्रवाई के विरोध में संचालकों ने यह कदम उठाया है।
नोखा में 40 से अधिक फिल्टर प्लांट हैं। इससे रोजाना करीब 30 हजार पानी के कैंपर और बोतलें घरों व प्रतिष्ठानों में सप्लाई की जाती हैं। प्लांट संचालक महेंद्र बिश्नोई के अनुसार, वे बाजार से महंगे दामों में पानी खरीदकर फिल्टर करते हैं। प्रशासन ने उन्हें भी नोटिस दिया है, जबकि उनके पास कोई ट्यूबवेल नहीं है।
फिल्टर प्लांट संचालकों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं करेगा, तब तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। गर्मी के मौसम में इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैठक में सुभाष भांभू, पवन पानेचा, विजय सैन, कैलाश बिश्नोई, रामप्रताप, गोपाल, मदन बिश्नोई, हरि पूनिया, राजू प्रजापत, शिवशंकर और राकेश सहित कई लोग मौजूद थे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |