
पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी, 15 फरवरी तक ऑनलाइन जता सकते हैं आपत्ति






खुलासा न्यूज बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी (MGSU) की ओर से आयोजित प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी कर दी गई है। एग्जाम में शामिल होने वाले केंडिडेट्स को किसी भी उत्तर पर आपत्ति है तो वो गुरुवार रात बारह बजे से पहले दर्ज करा सकते हैं। युनिवर्सिटी की ओर से इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
प्री पीएचडी एग्जाम के कॉर्डिनेटर डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि आठ फरवरी को ये परीक्षा आयोजित हुई थी और रिकार्ड समय में उत्तर पुस्तिका को सार्वजनिक कर दिया गया है। युनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट www.mgsubikaner.ac.in और www.univiindia.net पर ऑनलाइन ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अगर पेपर में एक से अधिक गलती है तो हर गलती के लिए अलग-अलग आपत्ति दर्ज करानी होगी।
किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत करार देते हुए केंडिडेट्स को बताना होगा कि उसका बताया हुआ उत्तर कैसे सही है। इसके लिए प्रमाण भी देने होंगे। किसी भी बुक का रेफरेंस देना होगा, किसी लेखक, बुक का नाम देते हुए उसमें पृष्ठ संख्या तक बतानी होगी। बुक प्रमाणिक होने पर ही स्वीकार होगी। किसी तरह की पास बुक, वन वीक सीरीज कुंजी या इंटरनेट पर जारी अप्रमाणिक रिपोर्ट्स को नहीं माना जाएगा। युनिवर्सिटी ऐसे प्रमाण देने पर आपत्ति को खारिज भी कर सकता है।


