पहली ही बारिश में सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है

पहली ही बारिश में सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है

बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के बीकानेर आने में अभी देरी है और ऐसे में आज श्रीडूंगरगढ़ में अच्छी बरसात हुई है। बुधवार को हुई पहली ही बारिश में पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। शहर के नालों की सफाई नहीं होने से बरसात का पानी ओवर फ्लो होकर गलियों में भर गया है। इसके साथ ही अनेक स्थानों पर सड़कों पर कीचड़ पसर गया है और लोगों का घरों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। रानी बाजार, जोशी अस्पताल, सरकारी बालिका स्कूल की गलियों में पानी भर गया है। वहीं चारों मोहल्लों के नीचले स्थानों पर भी पानी भर गया। पानी भरने से अनेक स्थानों पर सड़कों पर बने खड्डों के डर ने वाहन चालकों को सताया। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि ये हर बार की समस्या है। ऊपर का सारा पानी इन्हीं गलियों में आता है। हमने खाली करवाने के लिए मशीनें लगा दी है और आगे भी पानी को जनरेटर से निकाला जा रहा है। शर्मा ने बताया कि ईओ संदीप विश्नोई भी बाजार का राउंड लेकर आए है व सफाई निरीक्षक कमल चावंरिया को पानी खाली करने संबंधी निर्देश दिए है। सुबह तक हालात सामान्य कर दिए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |