Gold Silver

आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज मे अंशुमान सिंह गुर्जर का चयन हुआ

बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार नीट अंकों के आधार पर आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज की काऊंसलिग का फाइनल रिजल्ट 6 नवम्बर को घोषित हुआ और इस अंतिम मेरिट लिस्ट में इंस्टीट्यूट के अंशुमान सिंह गुर्जर का चयन हुआ है। इनके पिता मालू सिंह और माता सपना सरकारी कर्मचारी है। अंशुमान ने आल इंडिया में इस बेहतरीन रैंक का श्रेय संस्थान के गुरुजनों, अपने पेरेंट्स और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया।
विदित रहे कि एएफएमसी पुणे का मेडिकल कॉलेज भारत के टॉप मेडिकल में से एक है। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 145 सीट है जिसमें 115 बॉयज व 30 गर्ल्स के लिए आरक्षित है।

Join Whatsapp 26