Gold Silver

एक और युवक हुआ ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए हजारों रुपए

खुलास न्यूज, बीकानेर। बीकानेर मे बुधवार को एक और युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। अमेजोन से रिफंड के नाम पर उसे बातों में उलझा कर खाते की डिटेल निकलवा ठगों ने 27 हजार रूपए उड़ा लिए। मामले की रिपोर्ट पुलिस को की गई हैं। भट्टड़ों का चौक निवासी पीयूष पुरोहित का कहना है, अमेजोन से रिफंड लेना था। रिफंड के लिए फोन पर बात करते हुए सामने से सूचना दी गई कि खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मैंने अकाउंट चैक कर बताया कि पैसे आए नहीं है। ऐसे में सामने से कहा एक एप डाउनलोड करो, पैसे खाते में दिख जाएंगे। उनके कहे मुताबिक “RUNDUSK” एप डाउन लोड की। इस दौरान बात भी चलती रही। उन्होंने खाते की डिटेल ली और देखते ही देखते मेरे दो बैंक खातों से लगभग 27 हजार रुपए गायब हो गए। मामले की लिखित रिपोर्ट नयाशहर थाने में दी है।

Join Whatsapp 26